Posts

Showing posts from November, 2020

जम्मू-कश्मीर में काराकोरम श्रेणी पर पांच ग्लेशियर Five glaciers on Karakoram in Jammu and Kashmir

 जम्मू-कश्मीर राज्य में काराकोरम श्रेणी पर पांच ग्लेशियर हैं-ससाइमी, सियाचिन,हिस्पर,वियाफो और बाल्टोरो। भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर ससाइमी ग्लेशियर है। सियाचिन ग्लेशियर काराकोरम दर्रे के पास है। सियाचिन से एक नदी निकलती है जिसका नाम है नुब्रा नदी। इस नदी के आसपास का क्षेत्र नुब्रा नदी घाटी कहलाता है। जब भारतीय सेना सियाचिन ग्लेशियर पर जाना चाहती है तो इसी नदी से होकर जाना होता है।